आगरालीक्स ..Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में लगभग 120 मेडल प्रदान किए जाएंगे। इसमें से लगभग 110 मेडल के दावेदार तय। ( DBRAU, Agra : 120 Medal for toppers in 90th Convocation)
विवि का दीक्षांत समारोह 22 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा। 90वें दीक्षांत समारोह में सत्र 2023-24 के छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएंगी। दीक्षांत समारोह में विवि स्नातक, परास्नातक के साथ-साथ पीएचडी और डीलिट के छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही विभिन्न पाठ्यक्रमों, विषयों में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल प्रदान किए जाएंगे। विवि ने ऐसे पाठ्यक्रम जिनमें मेडल प्रदान किए जाते हैं।
उनके परिणाम पिछले दिनों पूरे किए हैं और जारी किए हैं। इसके चलते दीक्षांत समारोह में प्रदान किए जाने वाले ज्यादातर मेडल के दावेदारों को तय किया गया है। कुछ मेडल के दावेदारों को जल्द से जल्द तय कर सूची जारी करने की तैयारी हैं। अभी तक 110 मेडल के दावेदारों को तय किया जा चुका है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार पदक सूची तैयार की जा रही है। दीक्षांत में दिए जाने वाले लगभग 110 पदकों के दावेदारों को तय किया जा चुका है। कुछ पदक अभी बढ़ सकते हैं। जल्द ही प्रस्तावित सूची जारी कर दी जाएगी। इसके बाद आपत्ति लेकर अंतिम सूची जारी की जाएगी।