आगरालीक्स… आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कृषि के विषयों की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 22 अगस्त को होगी। होम साइंस इंस्टीट्यूट को नोडल केंद्र बनाया गया है।
विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए 3259 आवेदन किए गए थे, इसमें से 43 विषयों की पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। डीन रिसर्च प्रो. बीपी सिंह ने बताया कि कृषि से जुड़े 12 विषयों की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 22 अगस्त को होगी। इमसें 175 अभ्यर्थी शामिल होंगे।वहीं, रविवार को 43 विषयों की पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराई गई थी, अगस्त अंत तक परिणाम घोषित किया जाएगा।
आगरा कालेज में चल रही काउंसलिंग
आगरा कालेज में एमए और एमएमसी में प्रवेश के लिए कट आफ जारी कर दी है। मंगलवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 22 अगस्त तक अभ्यर्थी परास्नातक में प्रवेश ले सकते हैं। मेरिट सूची के साथ ही काउंसलिंग स्थल भी कालेज की वेबसाइट पर जारी किया गया है।