आगरालीक्स..( Agra News ) . आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा की आंसर-की जारी। ( DBRAU, Agra : Answer Key for MSW entrance Exam released )
विवि द्वारा 11 अगस्त को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। विवि के इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में संचालित होने वाले एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के सत्र 2024-2025 में प्रवेश के लिए 421 छात्रों ने वेब पंजीकरण कराया था। वेब रजिस्ट्रेशन कराने वाले वाले छात्रों की प्रवेश परीक्षा करायी गयी थी। इसमें 291 परीक्षार्थी उपस्थित रहे थे। प्रवेश परीक्षा में छात्रों से अंग्रेजी भाषा, मानसिक क्षमता (अंकगणित, तर्क और तर्क) और भारत में सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रुझानों के बारे में जागरूकता से जुड़े प्रश्न पूछे गए थे।
प्रवेश परीक्षा कराने के बाद विवि ने आंसर-की जारी कर दी है। निदेशक प्रो. मो. अरशद के अनुसार अब प्रवेश परीक्षा का परिणाम जल्द से जल्द जारी कर दिया जाएगा। परिणाम के बाद योग्य अभ्यर्थियों को काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।