आगरालीक्स….Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में स्नातक में प्रवेश के लिए वेब पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी गई है।
विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान और 550 संबद्ध कालेजों में बीए, बीएससी, बीकाम और एमए, एमएससी, एमकाम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए वेब पंजीकरण अनिवार्य है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर वेब पंजीकरण के बाद ही कालेज में प्रवेश ले सकते हैं।मगर, कालेज में प्रवेश लेने वालों की संख्या कम होने के कारण चार बार वेब पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाई जा चुकी है। इसके बाद भी 30 प्रतिशत सीटें खाली हैं।
विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि 15 और 16 सितंबर को अवकाश था, इसके चलते वेब पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।