DBRAU, Agra PHD entrance Exam 2024 : 3300 application for 1500 seats#agra
आगरालीक्स… आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से पीएचडी करने के लिए सीटों की तुलना में दो गुने आवेदन, जानें प्रक्रिया। ( DBRAU, Agra PHD entrance Exam 2024 : 3300 application for 1500 seats)
विश्वविद्यालय प्रशासन ने 10 जून को पीएचडी के लिए आवेदन लेना शुरू किया गया था। विवि 55 विषयों के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराएगा। इसके लिए आवेदन स्वीकार किए गए। विवि ने सत्र 2023-24 के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन लिए हैं। लगभग छह सौ शोध निदेशक के पास उपलब्ध 15 सौ से अधिक सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया को आयोजित किया जाएगा। पहले विवि की ओर से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गयी थी, लेकिन विवि ने इसे बढ़ाकर चार जुलाई कर दिया।
चार जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले आवेदकों प्रक्रिया पूरी करने के लिए छह जुलाई तक का समय दिया गया है। डीन रिसर्च प्रो. बीपी सिंह के अनुसार सीटों की तुलना में दो गुने से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। 33 सौ से अधिक आवेदन पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए मिले हैं। जल्द ही परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी जाएगी।