आगरालीक्स.. आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन ने कॉलेजों पर लगाए 50 हजार रुपये के अर्थदंड को हटाने की मांग की है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाल सिंह आर्य ने विवि की ओर से कॉलेजों पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। ऐसे में कॉलेजों के फॉर्म भरने के लिए लॉगइन नहीं खोले गए हैं। विवि कॉलेजों पर लगाए अर्थदंड को हटाए और कॉलेजों के लॉगइन खोले ताकि कॉलेज छात्रों के फॉर्म भर सके। इसके साथ ही संबद्धता विभाग की ओर से विलंब शुल्क के रूप में मांगी धनराशि को समाप्त किया जाए। सत्र 2025-16 से लेकर 2021 तक के शुल्क का बकाया कॉलेजों पर दिखाया जा रहा है। जबकि कॉलेज पूर्व में फीस दे चुके हैं। ऐसे में कॉलेजों को नो ड्यूज दिया जाए।
विवि में कैंप लगाकर कॉलेजों की समस्याओं का समाधान किया जाए। मीडिया प्रभारी बृजेश शर्मा ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने समस्त मांगों को परीक्षा समिति की बैठक के रखने का आश्वासन दिया। इस मौके पर महामंत्री डॉ. राजीव सिंह, उपाध्यक्ष श्याम चौधरी, संरक्षक विपिन राज सिंह, प्रमोद सिकरवार, अभिलाष यादव, यतेंद्र सिंह मौजूद रहे।