आगरालीक्स…(20 May 2021) आगरा की महिला पार्षद और उसके पति के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लगाए थे आरोप
थाना प्रभारी निरीक्षक ने दर्ज कराया मुकदमा
आगरा की एक महिला भाजपा पार्षद और उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. ये मुकदमा थाना एत्माद्दौला प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी ने दर्ज कराया है. पार्षद के फेसबुक एकाउंट से निरीक्षक के खिलाफ टिप्पणी की गई थी और पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. पोस्ट में इन्होंने निरीक्षक की वर्दी का फोटो भी लगाया था, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.
ये है मामला
मामला दो दिन पुराना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंडी समिति के पास स्थिति सरस्वती हॉस्पिटल में दो दिन पहले महिला पार्षद का चिकित्सक के साथ विवाद हुआ था. पार्षद ने आरोप लगाया कि चिकित्सक ने उसे अपने केबिन में बुलाकर अश्लील हरकत की और डॉक्टर के बेटे व कर्मचारियों ने पिटाई की. जब उनके पति बचाने के लिए आए तो उन्हें भी पीटा गया. इस मामले में उन्होंने थाना एत्माद्दौला में छेड़छाड़ और मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कराया. इधर चिकित्सक ने भी पार्षद, उसके पति और बेटे पर मारपीट, लूट और चौथ मांगने का मुकदमा दर्ज करा दिया.
फेसबुक पर की निरीक्षक के खिलाफ टिप्पणी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को पार्षद की फेसबुक आईडी से निरीक्षण संजय कुमार त्यागी के बारे में टिप्पणी की गई. उनका वर्दी वाला फोटो लगाकर लिखा गया कि निरीक्षण ने पांच लाख रुपये की रिश्वत लेकर उनके खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक ने गुरुवार को भाजपा पार्षद और पति को नामजद करते हुए उनके खिलाफ मानहानि, धोखाधड़ी और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप लगाए हैं. थाना प्रभारी का कहना है कि निष्पक्ष कार्रवाई करने पर पार्षद द्वारा फेसबुक पर गलत आरोप लागते हुए पोस्ट डाली गई. इससे उनकी मानहानि हुई.