नईदिल्लीलीक्स.. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी के बाद जनता के लिए भेजा संदेश। पत्नी सुनीता ने पढ़कर सुनाया, जाने क्या कहा..
कोर्ट ने सात दिन की रिमांड पर भेजा है
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार कर कल कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें सात दिन की रिमांड पर भेजा गया है।
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी में गुस्सा बना हुआ है। सीएम गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी, चुनावी बांड को लेकर भाजपा को घेरा।
देश की सेवा करता रहूंगा- केजरीवाल
इसके बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल के संदेश को पढ़कर सुनाया- मेरे प्यारे देशवासियों, मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है, मैं अंदर रहूं या बाहर, देश की सेवा करता रहूंगा।
देश के अंदर और बाहर ढेरों शक्तियां हैं देश को कमजोर कर रहीं
केजरीवाल ने संदेश में कहा है कि मेरे शरीर का कतरा-कतरा देश के लिए है, एक-एक पल देश के लिए है। मेरा जीवन ही संघर्षों के लिए है, इसलिए यह गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर और बाहर ढेरों ऐसी शक्तियां हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं।