Delhi HC dismisses Plea of CM Arind Kejriwal for ED Arrest & Remnad
नईदिल्लीलीक्स… दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर सुनवाया फैसला। गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में तीन अप्रैल को सुनवाई हुई थी, इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। आबकारी नीति मामले में ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अरेसट कर लिया था, रिमांड पर रखने के बाद 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था।
ईडी पर सुबूत, केजरीवाल साजिश में शामिल
दिल्ली हाईकोर्ट का कहना है कि ईडी द्वारा एकत्र की गई सामग्री से पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल ने दूसरों के साथ मिलकर साजिश रची। ईडी के मामले से यह भी पता चलता है कि वह निजी तौर पर आम आदमी पार्टी के संयोजक के तौर पर भी शामिल थे। सरकारी गवाह के बयान कोर्ट लेता है ना कि ईडी।