Priyanka Gandhi also mentioned Agra and Hathras in her first
Demand for coconut water in the city, tremendous increase in sales#agranews
आगरालीक्स…(12 June 2021 Agra News) जून की गर्मी और आगरा में लोग कोल्ड ड्रिंक की जगह नारियल पानी ज्यादा पी रहे हैं. जानिए कोरोनाकाल में क्यों बढ़ी जबर्दस्त डिमांड और कितना गुणकारी है नारियल पानी
सेहत को लेकर सजग हुए लोग
कोविड 19 महामारी के कारण लोग सबसे ज्यादा अपनी सेहत को लेकर सजग हुए हैं. लोग अपने खानपान का विशेष ध्यान भी रख रहे हैं. सेहत के लिए क्या जरूरी है और क्या नहीं इसके लिए वो डॉक्टर से भी सलाह ले रहे हैं. वेबसाइट्स भी सर्च की जा रही हैं. इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. जून की गर्मी, जिसमें लोग सबसे ज्यादा गर्मी से परेशान रहते हैं लेकिन इसके बावजूद लोग कोल्ड ड्रिंक का सेवन करने से बच रहे हैं. न तो वो खुद कोल्ड ड्रिंक पी रहे हैं और न ही अपने परिवार और बच्चों के लिए कोल्ड ड्रिंक लेकर जा रहे हैं. इसकी जगह लोग जूस, छाछ और नारियल पानी को सबसे ज्यादा तवज्जों दे रहे हैं. शहर में सबसे ज्यादा इस समय नारियल पानी की डिमांड जबर्दस्त तरीके से बढ़ी है.
नारियल पानी की बिक्री बढ़ी
कोविड-19 महामारी तथा गर्मी के दौरान शहर में कई जगहों पर नारियल पानी की बिक्री काफी बढ़ी है. शहर के एमजी रोड, कमला नगर, पालीवाल पार्क रोड, खंदारी, सिकंदरा, बोदला, कमला नगर, रामबाग, मधु नगर, दयालबाग, भगवान टाकीज, न्यू आगरा, बिजलीघर, ताजनगरी में अच्छी संख्या में नारियल पानी के स्टॉल लगे हुए देखे जा सकते हैं. नारियल पानी की बिक्री बढ़ने पर ठेल ढकेल वाले भी अब कॉलोनियों में नारियल लेकर जा रहे हैं.
शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है नारियल पानी
बता दें कि कोरोना काल में लोग अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर सबसे अधिक ध्यान दे रहे हैं. कोरोना की चपेट में न आएं, इसके लिए लोग इम्युनिटी बढ़ाने वाली चीजों को ही अपने खानपान में ज्यादा शामिल कर रहे हैं. नारियल पानी भी शरीर में इम्युनिटी बढ़ाने का काम करता है. इसके अलावा ये गर्मी में भी काफी लाभकारी होता है. चिकित्सक लोगों को उपचार के लिए दवाइयों के साथ-साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पदार्थो के सेवन की सलाह भी दी जा रही है जिनमें नारियल पानी भी शामिल है. ये भी एक वजह है नारियल पानी की बिक्री में वृद्धि की.
डिमांड बढ़ी तो दाम भी बढ़े
सदर में नारियल पानी की स्टॉल लगाने वाले शाकिर का कहना है कि हम लोग नारियल पानी को दूर—दूर से मंगाते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि नारियल पानी की अच्छी बिक्री हो रही है. लोग नारियल पानी को खरीदकर भी ले जा रहे हैं और उनका स्टॉल पर सेवन भी कर रहे हैं. नारियल पानी की बिक्री बढ़ने पर इसके रेट में भी उछाल देखा गया है. अभी तक नारियल पानी 40 से 50 रुपये तक में बिकता था लेकिन अब ये 60 से 70 रुपये प्रति पीस में बेचा जा रहा है.
एसएन अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ डा. जीबी सिंह का कहना है कि नारियल पानी शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है. इसके अलावा नारियल पानी शरीर की ताकत व इम्युनिटी बढ़ाने का भी काम करता है.उन्होंने कहा कि शरीर को रोग मुक्त रखने के लिए लोगों को सामान्य दिनों में भी नारियल पानी का सेवन करना चाहिए.