आगरालीक्स…शादी न होने से परेशान युवक पहुंच गया सीएम योगी के पास. बोला—चपरासी की नौकरी दे दीजिए. सीएम बोले—तुम तो नेता हो….
यूपी में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है कि आप उसे पढ़ेंगे तो आप हंसेंगे भी और सोचेंगे भी…दरअसल रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में थे. यहां सीएम योगी ने जनता दरबार लगाया जिसमें वो लोगों की समस्याएं सुन रहे थे और उसे निराकरण के लिए अधिकारियों को आदेश दे रहे थे. लेकिन यहां पहुंचे एक युवक ने जब अपनी पीड़ा सीएम के सामने जाहिर की तो पूरा जनता दरबार सुनकर हंसने लगा. युवक का नाम सूरज निवासी भटहट बताया गया है. वह मंदिर आता—जाता रहता था और सीएम योगी भी उसे जानते थे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही जनता दरबार में सीएम योगी उसके पास आए तो उनहोंने उसे पहचान लिया और हालचाल पूछा. बस फिर क्या का. सूरज ने भी अपना पूरा हाल बता दिया. सीएम के पूछने पर सूरज ने कहा कि महाराज जी…चपरासी की नौकरी दे दीजिए आपकी बड़ी कृपा होगी. उसकी बात सुनकर जनता दरबार में सभी हंसने लगे. इस पर सीएम योगी ने युवक से कहा कि तुम तो नेता हो, तुम्हे तो चुनाव के लिए टिकट मांगनी चाहिए, क्या करोगे नौकरी लेकर. इस पर युवक ने कहा कि महाराज जी नौकरी न होने पर मेरी शादी नहीं हो रही है. मैं इसकी वजह से बहुत परेशान हूं. इस पर सभी लोग हंसने लगे. खुद सीएम के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई. बाद में सीएम ने फरियादी की समस्या से जुड़ी लिखित शिकायत को लिया और उसके निराकरण का भरोसा दिलाया.