आगरालीक्स…(13 August 2021 Agra News) आगरा के डीएम से बोले व्यापारी—15 अगस्त और रक्षाबंधन रविवार को हैं. ऐसे में मिठाई की दुकानों को खोलने की दी जाए अनुमति
आने वाले दोनों रविवार को मिठाई की दुकानें खोलने की मांग
आगरा के व्यापारियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि आने वाले दोनों रविवार को मिठाई की दुकानें खोली जाएं. उनका कहना है कि 15 अगस्त और रक्षाबंधन जैसा पर्व रविवार को पड़ रहा है. इन दोनेां ही दिवसों पर मिठाई की काफी खरीदारी होती है. रक्षाबंधन तो विशेषकर क्योंकि ये ब्रज का सबसे बड़ा त्योहार है और इस दिन यहां स्पेशल घेवर की मिठाई बिकती है. व्यापारियों ने डीएम से कहा है कि रक्षाबंधन नजदीक है. ऐसे में रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी उसमें मिष्ठान्न विक्रेताओ को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा. साथ ही जनता को बहुत असुविधा होगी. क्योंकि ब्रज क्षेत्र होने के कारण यहां रक्षाबंधन के त्योहार पर सबसे अधिक घेवर का आपस में आदान-प्रदान होता है, जो कि काफ़ी नाजुक मिठाई होती है. इसे तकरीबन लोग उसी समय खरीदना चाहते हैं. दुकानदारों ने कहा कि काफी दिनों से सबके व्यापार लोकडाऊन के चलते प्रभावित हुए हैं. ऐसे में त्यौहार के आने वाले दोनों रविवार को साप्ताहिक बंदी से मिष्ठान्न विक्रेताओ को राहत देने की मेहरबानी की जाए. मांग करने वालों में अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, महामंत्री संगठन कन्हैयालाल राठौर, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, मिष्ठान मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद गोयल, महामंत्री जय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.
बता दें कि हाल ही में सरकार द्वारा शनिवार को बाजार खोलने की अनुमति दी गई है. इसको लेकर व्यापारियों ने हर्ष जताया है. उनका कहना है कि शनिवार और रविवार दो दिन की बंदी होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही थी ऐसे में सरकार ने शनिवार की बंदी को समाप्त कर काफी अच्छा फैसला किया है. हालांकि व्यापारियों का कहना है कि रविवार की बंदी को समाप्त कर बाजारों के हिसाब से एक दिन की साप्ताहिक बंदी लागू की जाए तो यह ज्यादा बेहतर रहेगा.