आगरालीक्स..(27 November 2021 Agra News) आगरा के मेयर नवीन जैन का बड़ा ऐलान. 14 करोड़ रुपये से शास्त्रीपुरम की बदलेगी सूरत. न सड़क पर गड्ढे होंगे और न होगी गंदगी
शास्त्रीपुरम का किया दौरा
आगरा के मेयर नवीन जैन ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने शास्त्रीपुरम में लगभग 14 करोड़ की लागत से विकास कार्य कराए जाने की बात कही है. शनिवार को मेयर ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ शास्त्रीपुरम के विभिन्न एरियाज का दौरा किया. इस दौरान उनहोंने सड़क, नाली, सफाई और लाइट से संबंधित सभी समस्याओं को देखा. उन्होंने इन समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए.
बदलेगी सूरत
मेयर के अनुसार शास्त्रीपुरम एरिया में हर चीज को बेहतर करने के लिए 14 करोड़ की लागत से विकास कार्य होंगे. यहां के रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. नालियों की सफाई होगी. सड़कों पर गड्ढों को भरा जाएगा औरलाइट की प्रॉपर व्यवस्था होगी.