आगरालीक्स…(30 May 2021 Agra) आगरा में प्रसपा जिलाध्यक्ष धारा सिंह यादव को मारी गोली. अस्पताल में भर्ती…पढ़ें पूरा मामला
चुनावी रंजिश में हुई फायरिंग
आगरा के ताजगंज स्थित गढ़ी नवलिया में चुनावी रंजिश में दो पक्ष आमने—सामने आ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई. दोनों पक्षों से दो महिला और दो पुरुष घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घायलों में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष धारा सिंह को भी गोली लगी है. उन्हें शहीद नगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मामले की जांच की जा रही है.
सोशल मीडिया पर लाइव फायरिंग का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें गोली चलती हुई दिखाई दे रही है.