Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Dharamveer Prajapati became minister of state in Yogi cabinet from Agra#agranews
आगरालीक्स…(26 September 2021 Agra News) आगरा से धर्मवीर प्रजापति बने योगी कैबिनेट में राज्य मंत्री… ओबीसी वोट बैंक को साधने की कोशिश…पढ़िए पूरी खबर
आगरा से अब तीन राज्यमंत्री
यूपी विधानसभसा चुनाव से 6 महीने पहले योगी सरकार ने संभावित अपना कैबिनेट विस्तार किया है. आगरा से प्रदेश सरकार में एक और राज्य मंत्री बनाया गया है. चौधरी उदयभान सिंह और डॉ. जीएस धर्मेश के बाद अब आगरा से धर्मवीर प्रजापति को भी प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है. प्रदेश सरकार ने धर्मवीर प्रजापति को राज्य मंत्री बनाकर ओबीसी वोट को साधने की कोशिश की है.
जानिए धर्मवीर प्रजापति के बारे में
खंदौली के हाजीपुर खेड़ा निवासी धर्मवीर प्रजापति मूल रूप से हाथरस जिले के बहरदोई के रहने वाले हैं। धर्मवीर प्रजापति के दो बेटी और चार बेटे हैं. सामान्य परिवार के धर्मवीर ने आरएसएस के स्वयंसेवक के रूप में समाज के लिए सेवा के कार्य आरंभ किए. इसके बाद उन्होंने भाजपा से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की. वर्ष 2002 मे पहली बार उन्हें प्रदेश का दायित्व मिला. तत्कालीन पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में वे प्रदेश के महामंत्री बने. इसके बाद दो बार प्रदेश संगठन में मंत्री का दायित्व संभाला. जनवरी 2019 में उन्हें माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था.
1 कैबिनेट मंत्री तो 6 राज्य मंत्री
रविवार को यूपी सरकार के कैबिनेट का विस्तार हुआ. इनमें कांग्रेस छोड़कर भाजपाम ें आए जितिन प्रसाद को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है जबकि छह अन्य को राज्य मंत्री. जिन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है उनके नाम बरेली के बहेड़ी से विधायक छत्रपाल गंगवार, बलरामपुर से पलटू राम, गाजीपुर सदर सीट से विधायक संगीता बिंद, सानभद्र के ओबरा सीट से विधायक संजीव कुमार, मेरठ के हस्तिनापुर सीट से विधायक दिनेश खटीक व आगरा से धर्मवीर प्रजापति को राज्य मंत्री बनाया गया है. सबसे पहले कैबिनेट मंत्री के रूप में जितिन प्रसाद ने शपथ ली तो वहीं अंतिम शपथ धर्मवीर प्रजापति ने ली.