आगरालीक्स.. आगरा में बडे स्तर पर अवैध निर्माण हो रहे हैं, एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पैंसिया ने सख्ती करते हुए अधिकारियों को डिजिटल फोटोग्राफी कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जा सके।
आगरा में बडे स्तर पर निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसमें से तमाम निर्माण कार्य के लिए एडीए से अनुमति नहीं ली गई है। वहीं, कई केस में अवैध निर्माण कराया जा रहा है। इसे लेकर एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पैंसिया ने सख्ती की है।
निर्मार्ण कार्यों की डिजिटल फोटोग्राफी
एडीए उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों की डिजिटल फोटोग्राफी करें। मोबाइल से की गई फोटोग्राफी मान्य नहीं होगी, एडीए के प्रवर्तन विभाग के अवर अभियंता, सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता और प्रवर्तन प्रभारियों को स्वीक्रत और अवैध निर्माण कार्यों की डिजिटल फोटोग्राफी करने के निर्देश दिए हैं। जिससे स्थिति का पता चल सके और कार्रवाई की जा सके।