आगरालीक्स..(.Agra News 30th September) आगरा के रूफ टॉप रेस्टोरेंट में शराब को लेकर ज्वैलर से मारपीट, दोनों पक्ष की तरफ से मारपीट और डकैती की धारा में मुकदमा दर्ज।
आगरा के रकाबगंज क्षेत्र में द पाल्म बुर्ज रूफ टॉप रेस्टोरेंट है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नाई की मंडी निवासी ज्वैलर सौरभ गुप्ता की पत्नी चंचल गुप्ता का बुधवार को जन्मदिन था, जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए वह अपनी पत्नी और 20 22 दोस्तों के साथ द पाल्म बुर्ज रूफ टॉप रेस्टोरेंट पहुंचे। सौरभ गुप्ता का आरोप है कि जैसे ही वे रेस्टोरेंट में पहुंचे, वेटर उनके पास आया और शराब का आर्डर देने के लिए कहने लगा, आरोप है कि उन्होंने कहा कि साथ में महिलाएं और बच्चे हैं इसलिए शराब नहीं लेंगे। केवल खाना ही खाएंगे, इस पर वेटर ने सर्विस देने से इन्कार कर दिया, मैनेजर आ गए, उन्होंने अभद्रता कर दी।
बाउंसर पर हॉकी डंडे से पीटने का आरोप
आरोप है कि वे अपने परिवार और साथ के लोगों को लेकर रेस्टोरेंट से बाहर आ गए। रेस्टोरेंट के बाहर बाउंसर हाथ में हॉकी डंडे लेकर आ गए, उनके साथ मारपीट कर दी, महिलाओं से अभद्रता की और चेन तोड़ ली। सूचना पर थाना रकाबगंज और सदर से पुलिस फोर्स पहुंच गया। पुलिस ने रेस्टोरेंटर के कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दे दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
रेस्टोरेंट जीएम का आरोप, साथ लेकर आए थे शराब, वेटर ने मना किया तो भिड़ गए
द पाल्म बुर्ज रूफ टॉप रेस्टोरेंट के जीएम आदेश नारायण का मीडिया से कहना है कि रेस्टोरेंट में बार भी है, इसलिए बाहर से शराब लाने की अनुमति नहीं है। बार में शराब के रेट अधिक हैं। आरोप है कि सौरभ गुप्ता पक्ष की तरपफ से आए लोग एक बोतल में शराब लेकर आए थे, खाने का आर्डर देने के बाद शराब पीने लगे, वेटर ने बाहर से शराब लाकर पीने की अनुमति न होने की बात कही, इस बात पर विवाद हो गया। वे लोग झगड़ा करने लगे और मारपीट कर दी, चेत तोड़ ली, उन्होंने भी तहरीर दे दी।
दोनों पक्ष पर मुकदमा, सीसीटीवी की होगी जांच
इस मामले में एसएसपी मुनिराज जी ने सीओ सदर राजीव कुमार को जांच सौंपी है। सीओ सदर राजीव कुमार का मीडिया से कहना है कि दोनों पक्ष ने लूट के आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, तहरीर पर मारपीट, डकैती की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में सीसीटीवी चेक किए जाएंगे तक स्थिति स्पष्ट होगी। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(इंटरनेट इमेज)