Alia Kashyap’s wedding made headlines, she tied the knot with
Dispute over one vote in Khatu Shyam Mandir Trust election in Agra#Agra
आगरालीक्स ….आगरा के खाटू श्याम मंदिर के चुनाव में एक वोट के विवाद में भिड़े ट्रस्टी, मारपीट तक की नौबत आई, कानूनी कार्यवाही की बात।
आगरा में जीवनी मंडी मार्ग स्थित खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट 2011 में बना था और 100 ट्रस्टी हैं। इनके द्वारा ही मंदिर निर्माण से लेकर अन्य कार्य किए जाते हैं। खाटू श्याम ट्रस्ट के शनिवार को चुनाव हुए। अध्यक्ष पद के लिए दिनेश अग्रवाल और अरुण मित्तल के लिए 100 में से 97 ट्रस्टी ने मतदान किया। छह मत पर क्रास साइन लगे हुए थे इन्हें इनवैलिड माना गया।
एक वोट को लेकर हुआ विवाद
मतदान के बाद मतगणना हुई। 97 में से छह मत इनवैलिड माने जाने पर 91 वोट की मतगणना हुई। इसमें से दिनेश अग्रवाल को 46 और अरुण मित्तल को 45 मत मिले। इसके बाद जिन छह वोट को इनवैलिड मान लिया गया था उन्हें चेक किया गया, इन छह में से चार वोट अरुण मित्तल को मिले थे। इस छह वोट को भी मतगणना में शामिल करने से अरुण मित्तल को 49 और दिेनेश अग्रवाल को 48 वोट मिले। इससे नतीजे बदल गए, अरुण मित्तल की तरफ से दावा किया गया कि इनवैलिड वोट कोई भी नहीं है। इसे लेकर विवाद बढ़ गया। गाली गलौज और मारपीट तक की नौबत आ गई। इस सबसे बीच दिनेश अग्रवाल को अध्यक्ष घोषित कर दिया गया।
ये है कहना
इस मामले में मीडिया से अरुण मित्तल का कहना है कि चुनाव में सरेआम गुंडागर्दी की गई है, इस चुनाव को नहीं मानते हैं और कानूनी कार्यवाही करने जा रहे हैं।
जबकि विजयी घोषित किए गए दिनेश अग्रवाल का कहना है कि पारदर्शिता के साथ चुनाव हुए हैं, सब आपस के लोग हैं कोई विवाद नहीं हुआ है।