आगरालीक्स…. आगरा में 13 डाॅक्टरों को मिले नियुक्ति पत्र, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डाॅक्टरों की उपलब्धता पर बताया कि13 डाक्टरों की नियुक्ति पत्र मिला है।
बैठक में जिलाधिकारी ने सीटीस्कैन, डायलेसिस, बायोमेडिकल इक्यूपमेंट, मेंटिनेंस, टेलीमेडिशन आदि की प्रगति रिपोर्ट तलब की, 102 एम्बुलेंस सर्विस व 108 एम्बुलेंस सर्विस की टाइमिंग के बारे में जानकारी ली, जिसमें 102 एम्बुलेंस सेवा को बी ग्रेड व 108 एम्बुलेंस सेवा की उपलब्धता में सुधार के निर्देश दिए। बैठक में जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा की गयी, जिसमें गत वर्ष के सापेक्ष माह जनवरी में विकास खण्ड, शमशाबाद, जैतपुर कला, बरौली अहीर, फतेहपुर सीकरी व खन्दौली की प्रगति ठीक न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि आशा सहायतित प्रसव सेवा में उल्लेखनीय प्रगति न होना बताता है कि आशा व एमओआईसी द्वारा गम्भीरता पूर्वक कार्य नहीं किया जा रहा है।
बैठक में जननी सुरक्षा व पीएम मातृ वंदना योजना में लापरवाही करने, कुल 38228 लाभार्थियों में से शेष 796 लाभार्थियों का समय से भुगतान न करने पर जिलाधिकारी ने लम्बित भुगतान को यथाशीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए। पीएम मातृ वंदन योजना में लाभार्थी को मौके पर लाभ दिलाये जाने हेतु जनपद स्तर पर एक सॉफ्टवेयर विकसित करने के निर्देश दिए, जिसमें रजिस्ट्रेशन, बैंक एकाउन्ट, आइएफएससी कोड, आधार इत्यादि की जानकारी देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में आशाओं के भुगतान की प्रगति ठीक नहीं मिली, जिलाधिकारी ने आशा, लिंक वर्कर्स इत्यादि के लंबित भुगतान हेतु ब्लॉक वाइज अवशेष लम्बित भुगतान कर आख्या उपलब्ध कराने को निर्देशित किया। मातृ मृत्यु दर की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि जनपद में 66 मातृ मृत्यु दर्ज की गई है, सभी केसों की लाइन लिस्टिंग किये जाने तथा सम्बन्धित एमओआईसी को फिजिकल ट्रेनिंग कराने तथा सभी गर्भवती माताओं की सघन मॉनीटरिंग व जांच के निर्देश दिए। मृत्यु न होने पाये इसके लिए आशाओं को अलग से मॉनीटरिंग करने हेतु आशा एएनएम को भेजकर ब्लॉक सैंया व बाह में सभी पेसेंट की जॉच कराने हेतु निर्देशित किया।