Diwali 2024: Diwali will be celebrated on 31st October only. Know the auspicious time of Lakshmi puja…#agranews
आगरालीक्स…दिवाली 31 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी. लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहुर्त जानें. जानिए 31 अक्टूबर को कब से शुरू हो रही अमावस्या तिथि
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>इस साल दिवाली की तारीख को लेकर अभी तक भ्रम की स्थिति बनी हुई है कि दिवाली 31 अक्टूबर को मनाएं या 1 नवंबर को लेकिन अब यह लगभग क्लियर हो गया है कि अधिकतर जगहों पर दिवाली 31 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी. देशभर के विद्वानों, ज्योतिषाचार्यों ने भी 31 अक्टूबर को ही दिवाली मनाना शुभ बताया है तो वहीं अयोध्या मंदिर, मथुरा मंदिर, खाटू श्याम सीकर आदि मंदिरों में भी दिवाली 31 अक्टूबर को ही मनाई जा रही है. इसी के तहत सभी सरकारी व निजी कार्यालयों में भी 31 अक्टूबर को ही दिवाली का अवकाश माना गया है.
अमावस्या तिथि कब से कम तक
दिवाली का त्योहार कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस बार 31 अक्टूबर कोदोपहर तीनबजक 52 मिनट पर अमावस्या तिथि शुरू हो होगी जो कि 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगी. इसके बाद प्रतिपदा लग जाएगी. ऐसे में प्रदोष काल 31 अक्टूबर को ही पड़ रहा है. 31 अक्टूबर को ही दिवाली मनाई जाएगी और इसी दिन लक्ष्मी पूजा होगी.
जानें लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त
31 अक्टूबर को प्रदोषकाल की शुरुआत शाम 5 बजकर 36 मिनट से होगी जबकि इसका समापन शाम 8 बजकर 11 मिनट पर होगा. इसके अलावा लक्ष्मी पूजन के लिए स्थिर लग्न बहुत ही शुभ और श्रेष्ठ माना जाता है. 31 अक्टूबर को वृषभ लग्न की शुरुआत शाम 6 बजकर 25 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. इस तरह से लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त 31 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 25 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 20 मिनट के लिए शुभ है.