सुबह से ही बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। भक्त कतार में खड़े होकर भगवान के दर्शन के इंतजार में खड़े हैं। सुबह 11:30 बजे नारायण का श्रृंगार अभिषेक प्रारंभ होगा। इसके बाद शाम 5.30 से सांयकालीन पूजाएं शुरू होंगी।
कुदरत की चुनौतियों के बीच बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिये गये। धाम के दर्शन के लिए शनिवार शाम को चमोली में लगभग आठ हजार से ज्यादा यात्री पहुंच गए थे।
बदरीनाथ धाम में मुख्य मंदिर को 30 क्विंटल गेंदे और गुलाब से सजाया गया है तो बिजली-पानी और संचार व्यवस्था बहाल की जा चुकी है। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों से बर्फ साफ कर दिया गया है, लेकिन नगर में अब कई जगह सात फीट तक बर्फ जमा है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रख मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। इसके अलावा बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंचन गंगा में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के लिए चुनौती बना हिमखंड हटाने का कार्य जारी है। हालांकि छोटे वाहनों के लिए मार्ग को अस्थायी तौर पर खोल दिया गया है। यहां पर हिमखंड के बीच ही लोहे की प्लेट लगाकर वाहनों की आवाजाही पुलिस-प्रशासन की निगरानी में कराई जा रही है।
Leave a comment