आगरालीक्स …Agra News : आगरा डॉक्टर्स प्रीमियर लीग में रविवार को चैंपियंस ट्राफी के फाइनल जैसा रोमांचक मुकाबला हुआ। ( DPL , Agra News : Doctors Masters win by 67 runs, Dr. Gaurav Sharma scores 175 runs on 65 ball#Agra )
डॉक्टरों ने खूब चौके छक्के लगाए। डॉक्टर्स मास्टर्स की तरफ से ओपनर डॉ. गोरव शर्मा ने 65 गेंदों पर 175 रन की पानी खेली और 20 ओवर में 304 रन बनाए। डॉक्टर्स ग्लेडियर्स की टीम 237 रन ही बना सकी। डॉक्टर्स मास्टर्स ने 67 रन से मैच जीत लिया। डॉ. गौरव शर्मा प्लेयर आफ द मैच चुने गए।
डॉक्टर्स मास्टर्स की टीम ने अच्छी शुरूआत दी,ओपनर डॉ. गौरव शर्मा ने 65 गेंद्रों पर 20 चौके और नौ छक्के की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 269.23 से 175 रन बनाए। डॉ. वैभव अग्रवाल ने 51 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्के की बदौलत 100 रन बनाए। 20 ओवर में डॉक्टर्स मास्टर्स ने एक विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डॉक्टर्स ग्लेडियर्स की टीम ने सधी हुई शुरूआत की। डॉ. संजय सिंह ने 59 गेंदों पर 16 चौके की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 237 रन बनाए। डॉक्टर्स मास्टर के डॉ. प्रिंस पचौरी , डॉ. अखिल और डॉ. अफनान कुरैशी ने एक एक विकेट लिए। डॉक्टर्स मास्टर्स ने डॉक्टर्स ग्लेडियर को 67 रन से हराकर मैच जीत लिया।