आगरालीक्स… आगरा में शांतिवेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के संस्थापक व राष्ट्रपति सम्मान से नवाजे गए और सीनियर सर्जन यूरोलॉजिस्ट डॉ. अजय प्रकाश का निधन
आगरा में शांतिवेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के संस्थापक और सीनियर सर्जन और यूरोलॉजिस्ट डॉ. अजय प्रकाश का निधन हो गया है. इनके निधन से डॉक्टरों में शोक की लहर दौड़ गई है. Ima Agra ने शोक व्यक्त किया है.
डॉक्टर अजय प्रकाश आगरा के जाने माने सर्जन थे. डॉक्टर अजय प्रकाश ने एक दिन में 85 पित्ताशय की पथरी और अपेंडिक्स के ऑपरेशन किए थे…जो कि एक रिकॉर्ड है और इसके लिए इन्हें राष्ट्रपति अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. डॉक्टर अजय प्रकाश का विजय नगर कॉलोनी में अस्पताल था..इसके बाद हाइवे पर शांतिवेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस नाम से बड़ा अस्पताल स्थापित किया है.