Video News: Shanti Manglik Hospital fined Rs 11,000 for dumping
DR BR Aambedkar Univ. Agra : BAMS Exam Strat from 5th August postponed #agra
आगरालीक्स ….आगरा के डॉ भीमराव आंबेडकर विवि की आज से शुरू हो रही बीएएमएस की परीक्षाएं स्थगित, रात से ही विवि में ईडी का डेरा, बीएएमएस की 300 कॉपियां जब्त की।
आगरा के आंबेडकर विवि से अनुबंधित आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेजों की बीएएमएस की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो रही थी, परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया था। मगर, शनिवार सुबह विवि प्रशासन ने बीएएमएस की परीक्षाएं स्थगित कर दी, आदेश जारी करते हुए कहा है कि अपरिहार्य कारणों से बीएएमएस की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
विवि से ईडी ने 300 कापियां की जब्त
प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने शुक्रवार को विवि के छलेसर परिसर स्थित परीक्षा कार्य करने वाली एजेंसी के कार्यालय पर छापा मारा, टीम ने यहां से बीएएमएस की कॉपियों को जब्त किया है। इन कॉपियों को बीएएमएस की कॉपियों में हेराफेरी का मामला पकड़े जाने के बाद तत्कालीन कुलपति विनय कुमार पाठक ने सुरक्षित रखवा दिया था। ईडी एजेंसी के संचालक डेविड मारियो डेनिस को पहले ही अरेस्ट कर चुकी है, उसके साथ काम करने वाले कर्मचारियों से ईडी ने विवि में देर रात तक पूछताछ की।