Dr BR Aambedkar Univ. Agra Two Exam centre suspend after mass copying report #agranews
आगरालीक्स… आगरा के भीमराव आंबेडकर विवि की मुख्य परीक्षा में केंद्रों पर हो रही नकल, कंट्रोल रूम के सीसीटीवी से सामूहिक नकल पकड़ने के बाद दो केंद्रों की परीक्षा और दोनों केंद्र निरस्त। वीडियो के लिए क्लिक करें.
शुक्रवार यानी 13 मई को सुबह की पाली में विवि के कंट्रोल रूम में एटा के कॉलेजों की निगरानी हो रही थी। इस दौरान कॉलेज कोड 940 श्री रामस्वरूप गंगा प्रसाद कॉलेज, नया बांस एटा के एक कक्ष में छात्रों की गतिविधि संदिग्ध पायी गयी। कक्ष में छात्र एक दूसरे की उत्तर पुस्तिकाओं को देख रहे थे। साथ ही बातचीत भी कर रहे थे। विवि ने कंट्रोल रूम की रिपोर्ट विवि ने कॉलेज कोड 940 में पहली पाली के दौरान हुई परीक्षा को निरस्त कर दिया है। केन्द्र पर सुबह की पाली में हुई पूरी परीक्षा को निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही केन्द्र को भी निरस्त कर दिया है। यहां पर परीक्षा दे रहे चार कॉलेजों के छात्रों की परीक्षा अब दूसरे केन्द्र पर करायी जाएगी।
इसके साथ ही हाथरस के कॉलेज कोड 695 पर भी सीसीटीवी में नकल पकड़ी गयी। मां जानकी महाविद्यालय, हाथरस में दोपहर की पाली में हुई परीक्षा में छात्र झुंड बनाकर पकड़े गए। परीक्षा केन्द्र पर एक कक्ष में पीछे की ओर छात्र झुंड बनाकर नकल कर रहे थे। केन्द्र की रिपोर्ट कंट्रोल रूम ने विश्वविद्यालय को दी। इसके बाद विवि ने सामूहिक नकल पर परीक्षा को निरस्त कर दिया। विवि ने केन्द्र पर दूसरी पाली में हुई परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है। केन्द्र को निरस्त करने के साथ ही यहां परीक्षा दे रहे पांच कॉलेजों के छात्रों की परीक्षा अब दूसरे केन्द्र पर करायी जाएगी।