आगरालीक्स आगरा के एसएन मेडिकल कालेज के एसआईसी बदल गए हैं, अब बाल रोग विभाग के प्रो नीरज यादव को एसएन का एसआईसी बनाया गया है.
।एसएन हास्पिटल की सभी व्यवस्थाएं एसआईसी देखते हैं।
एसएन के एसआईसी डाॅ आरएस मौर्या का प्रमोशन हो गया है, उन्हें निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद पर नियुक्ति किया गया है, इससे एसएन के एसआईसी का पद रिक्त हो गया। अभी नए एसआईसी की नियुक्ति नहीं हुई है। एसएन मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ संजय काला ने डाॅ नीरज यादव को कार्यवाहक एसआईसी बनाया है, उनका प्राचार्य कार्यालय में स्वागत किया गया।
दवाओं की खरीद से लेकर नर्स कर्मचारियों को इधर से उधर करने का अधिकार
एसएन मेडिकल कालेज के साथ ही हास्पिटल भी है, एसआईसी का काम हास्पिटल की व्यवस्थाएं देखना होता है। दवाओं की खरीद से लेकर नर्स और कर्मचारियों को इधर से उधर भी एसआईसी कर सकते हैं।