Dr Yogita Guatam murder case : Dr Vivek Custody remand over #agrayogita
आगरालीक्स ..आगरा के एसएन की जूनियर डॉक्टर योगिता गौतम हत्याकांड में पुलिस ने डॉ विवेक तिवारी को रिमांड पर लेकर वैज्ञानिक, इलेक्ट्रोनिक और परिस्थितिजन्य साक्ष्य जुटा लिए हैं।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग की जूनियर डॉक्टर थर्ड ईयर डॉ योगिता गौतम की 18 अगस्त को हत्या कर दी गई थी, 19 अगस्त को डौकी में शव मिला था। हत्या के आरोप में उरई के मेडिकल अधिकारी, डॉ योगिता गौतम के एमबीबीएस के दौरान सीनियर रहे डॉ विवेक तिवारी को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया था, पुलिस ने डॉ विवेक को तीन दिन की रिमांड पर लिया था।
पुलिस ने जुटाए सुबूत
इस मामले में पुलिस ने डॉ विवेक के खिलाफ सुबूत जुटा लिए हैं। पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्य में डॉ योगिता के हाथ में मिले बाल और नाखून की खुरचन और रिवॉल्वर जब्त की है, इसकी जांच कराई जाएगी। डॉ विवेक नूरी गेट पर लगे सीसीटीवी में कार में दिखाई दे रहा है, यह इलेक्ट्रोनिक साक्ष्य हैं और वह आगरा आया था, ये परिस्थितिजन्य साक्ष्य हैं।
सुबूत जुटाने के बाद भेजा जेल
पुलिस ने डॉ विवेक को तीन दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया था, यह शुक्रवार शाम को पूरी हो रही थी लेकिन पुलिस ने सुबूत जुटाने के बाद डॉ विवेक को गुरुवार को जेल भेज दिया।