Agra News : Free dialysis for Aayushman beneficeries in Agra
Drive to safety, A campaign by Agra Orthopaedic Society
आगरालीक्स…….. रोड एक्सीडेंट में मौत हो रही हैं, इसमें युवाओं की संख्या बहुत अधिक है। अपने किसी प्रिय की मौत के बाद परिवार के दुख को डॉक्टर नजदीक से महसूस कर सकते हैं। वे कहतें हैं कि डॉक्टर साहब कुछ भी कर लो, लेकिन मेरे लाडले की जान बचा लो, हाथ जोडते हैं और गिडगिडाते हैं। तब लगता है कि कोई ऐसी शक्ति होती कि हम जान बचा सकते, यह संभव नहीं है। संभव है कि हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं, सडक पर चलते समय सावधानी बरतें, इससे भी तमाम जानें बच सकती हैं।
आगरा ऑर्थोपेडिक्स सोसाइटी द्वारा बोन एंड ज्वाइंट सप्ताह के तहत बुधवार से को ड्राइव टू सेफ्टी अभियान शुरू किया गया है। प्रिल्युड पब्लिक स्कूल और संत राम कृष्ण कॉलेज में छात्र-छात्राओं को रोड सेफ्टी और फर्स्ट एड के बारे में बताया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ.डीवी शर्मा, सचिव डॉ. एके गुप्ता, डॉ. अशोक विज, डॉ. अश्वनी सडाना ने जागरूक किया और हेलमेट पहने की शपथ दिलवाई। सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, डॉ. अम्बरीश अग्रवाल, माधव गोयल, रवि ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।