आगरालीक्स… आगरा नगर निगम के 22 वार्डों का हाईकोर्ट के फैसले से आरक्षण बदला। पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड अब सामान्य। जानें कौन से हैं वार्ड।
आगरा नगर निगम की स्थिति
नगर निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले के बाद आगरा नगर निगम के 100 वार्डों में से 22 वार्ड पिछड़े वर्ग और पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किए गए थे, जो अब सामान्य की श्रेणी में आएंगे।
पिछड़ा वर्ग महिला के आठ वार्ड प्रभावित
नगर निगम आगरा के वार्डों की जो आरक्षण सूची जारी की गई थी, उसमें जगदीशपुरा पूर्वी पिछड़ा वर्ग महिला से अब सामान्य, घास की मंडी पिछड़ा वर्ग महिला से अब सामान्य, नगला मोहन पिछड़ा वर्ग से अब सामान्य, कछपुरा पिछड़ा वर्ग महिला से अब सामान्य, सराय मलूक चंद पिछड़ा वर्ग महिला से अब सामान्य, ढोलीखार पिछड़ा वर्ग महिला से अब सामान्य, बुन्दू कटरा पिछड़ा वर्ग महिला से अब सामान्य सीट होगी।
पिछड़ा वर्ग के 14 वार्ड भी अब सामान्य
बारहखंभा पिछड़ा वर्ग से अब सामान्य, जागेश्वर नगर पिछड़ा वर्ग से अब सामान्य, अजीत नगर ओबीसी से अब सामान्य, डेरा सरस ओबीसी से अब सामान्य, देवनगर पिछड़ा वर्ग महिला से अब सामान्य, मंटोला पिछड़ा वर्ग महिला से अब सामान्य, उखर्रा पिछड़ा वर्ग महिला से अब सामान्य, नराइच पश्चिम ओबीसी से अब सामान्य, दहतोरा पिछड़ा वर्ग से अब सामान्य, शहीद नगर पिछड़ा वर्ग से अब सामान्य, जटपुरा पिछड़ा वर्ग से अब सामान्य, भीमनगर पिछड़ा वर्ग सेअब सामान्य, राजामंडी पिछड़ा वर्ग महिला से अब सामान्य, केके नगर पिछड़ा वर्ग सेअब सामान्य, विभव नगर पिछड़ा वर्ग से अब सामान्य सीट होगी।