Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
DUSU Election 2024 : Voting on 27th September 2024 #Agra
नईदिल्लीलीक्स..DUSU Election 2024. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गई है। 27 सितंबर को मतदान और 28 सितंबर को मतगणना होगी। ( DUSU Election 2024 : Voting on 27th September 2024)
डीयू छात्र संघ चुनाव के लिए 17 सितंबर से नामांकन शुरू हो जाएंगे। डीयूएसयू केंद्रीय पैनल के लिए नामांकन पत्र मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यपाल सिंह के उत्तरी परिसर स्थित कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक जमा करना होगा। डीयूएसयू से संबदृध संस्थानों में होने वाले केंद्रीय परिषद चुनाव के लिए नामांकन पत्र संबंधित संस्थान और कॉलेजों में जमा किए जाएंगे।
पिछले चुनाव में एबीवीपी ने मारी थी बाजी
पिछले चुनाव में एबीवीपी ने अध्यक्ष सहित तीन केंद्रीय पैनल चुनाव जीते थे जबकि एनएसयूआई उपाध्यक्ष पद पर ही जीत दर्ज कर सका था।