आगरालीक्स…ताजमहल पर ई—रिक्शा चालक यूनिफॉर्म में नजर आएंगे. सभी का पर्यटन थाने पर हुए वेरिफिकेशन. सीरियल वाइज नंबर से चलेंगे सभी…

अब ताज पर वर्दी में दिखेंगे ई रिक्शा चालक
ताजमहल एवं उसके आसपास पर्यटकों को लाने और ले जाने का कार्य करने वाले ई रिक्शा चालकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आज शनिवार को पर्यटन थाना प्रभारी इकबाल हैदर द्वारा सभी ई रिक्शा चालकों को एकत्र कर उन्हें ड्रेस कोड आवंटित किया गया तो वही साथ ही साथ सभी ई रिक्शा चालकों के वेरिफिकेशन के लिए पर्यटन थाने में रजिस्टर तैयार कर सभी चालकों के वाहन नंबर मोबाइल आधार कार्ड पर रंगीन फोटो लिए गए.
ई—रिक्शा पर लगाई जाली
इसके साथ पर्यटकों की सुरक्षा एवं सड़कों पर मोबाइल छिनैती और चेन स्कैनिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए ई रिक्शा पर दाहिनी ओर स्टील की जाली लगवाई गई। वहीं थाना प्रभारी इकबाल हैदर ने बताया लगातार लोगों द्वारा शिकायत आ रही थी कि रिक्शा के ऊपर नगर निगम द्वारा आवंटित नंबर दिखाई नहीं देते हैं। इसलिए सभी ई रिक्शा पर सीरियल वाइज नंबर डाले गए। आज करीब 50 रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की गई । वही आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। जिससे कि लोगों को एवं पर्यटको परेशानी का सामना न करना पड़े।