Earthquake Tremor’s in Delhi, NCR & UP , Three died in Nepal
आगरालीक्स ……आगरालीक्स आधी रात को जब आप गहरी नींद में थे, उस समय भूकंप के झटके महसूस किए गए, दिल्ली एनसीआर, पूरे उत्तर भारत, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भूकंप के झटके। 6.3 तीव्रता, नेपाल में सेंटर, नेपाल में तीन की मौत।
मंगलवार रात 1.58 बजे दिल्ली, एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने पर कई जगह लोग घरों से बाहर निकल आए, जो लोग नाइट डयूटी कर रहे थे वे भूकंप के झटके महसूस होने पर आफिस से बाहर निकल आए।
भूकंप की तीव्रता 6.3
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, मंगलवार देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटकों का केंद्र नेपाल के मणिपुर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया गया है। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई है।
उत्तर भारत में पांच घंटे में दूसरा झटका
उत्तर भारत में मंगलवार रात 8.52 बजे लखनऊ सहित यूपी के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.9 मापी गई थी, इसके पांच घंटे रात 1.58 बजे दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
नेपाल में तीन की मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल में हैं, नेपाल में भूकंप के झटके से एक मकान ध्वस्त हो गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई।