आगरालीक्स… एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नये सीएम। पूर्व सीएम देवेंद्र फणनवीस का समर्थन का ऐलान। सरकार में शामिल नहीं होंगे फणनवीस।
शिंदे ने राज्यपाल कोश्यारी से की मुलाकात
महाराष्ट्र में चले आ रहे सियासी संग्राम के घटनाक्रम में शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे की जीत हुई है। गुवहाटी से मुंबई आऩे के बाद एकनाथ शिंद ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की।
शाम को साढ़े सात बजे शपथ
इसके बाद भाजपा नेता देवेंद्र फणनवीस औऱ शिंद ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें फणनवीस ने घोषणा की शिंदे महाराष्ट्र के नये सीएम होंगे। वह शाम साढ़े सात बजे शपथ ग्रहण करेंगे लेकिन फणनवीस इस सरकार में शामिल नहीं होंगे। उऩ्होंने कहा कि शिंदे को समर्थन हिंदुत्व के लिए दिया गया है।
उद्धव ठाकरे ने दे दिया था इस्तीफा
उल्लेखनीय है कि शिंदे के साथ 40 विधायकों ने पूर्व सीएण उद्धव ठाकरे से बगावत कर दी थी। दस दिन तक चले घटनाक्रम के बाद कल सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव ठाकरे को फ्लोर टेस्ट में शामिल होने को कहा था लेकिन इसके बाद उऩ्होंने इस्तीफा दे दिया था।