Elon Musk’s earnings grew at rocket speed, he became the world’s first richest man with assets worth 400 billion
नईदिल्लीलीक्स… स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की कमाई रॉकेट की रफ्तार से बढ़ी। 400 बिलियन की संपत्ति के मालिक बने।
अमेरिका में अभी हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की कमाई तेजी से बढ़ी है। इसी का नतीजा है कि संपत्ति अर्जित करने के मामले में उन्होंने इतिहास रच दिया और करीब 400 बिलियन की संपत्ति रखने वाले दुनिया के पहले अमीर बन गए हैं। भारतीय करेंसी के हिसाब से वर्तमान में 400 बिलियन डालर यह लगभग 33,936 अरब रुपये होते हैं।