आगरालीक्स…आगरा में अचानक से आधार केंद्र संजय प्लेस में जबरस्त भीड़ उमड़ने लगी है, आखिर क्यों, जानें क्या है मामला। (aadhar card centre agra)
आगरा के संजय प्लेस में आधार केंद्र है, नया आधार कार्ड बनवाने के साथ ही फोन नंबर से लेकर आधार कार्ड में अन्य संशोधन करने के लिए आधार सेवा केंद्र पर जाना पड़ रहा है। प्रदेश में बड़े स्तर पर आयकर जमा करने वालों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए हैं। इनकी जगह नए राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। (aadhar card news agra)
बच्चों के एडमीशन से लेकर किसान सम्मान निधि और पेंशन के लिए भी आधार कार्ड
इसी तरह से बच्चों के एडमीशन से लेकर जिन्हें किसान सम्मान निधि मिल रही है वे भी आधार कार्ड में संशोधन बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं। पेंशन जिन्हें लेनी हैं उनके लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य हैं। तमाम लोगों के आधार कार्ड में ब्योरा गलत दर्ज है इसे सही कराने के लिए भी भीड़ लग रही है। जिन्होंने काफी समय पहले आधार कार्ड बनवा हैं उन्हें ईकेवाईसी के लिए आधार सेवा केंद्र जाना पड़ रहा है। (aadhar card problem in agra)
क्षमता से दोगुने बन रहे आधार कार्ड, फिर भी लाइन
आधार केंद्र पर हर रोज 800 आधार कार्ड बनाने की क्षमता है लेकिन 1500 आधार कार्ड हर रोज बन रहे हैं। इसके बाद भी आधार केंद्रों पर लंबी लाइन लग रही है। सुबह से रात तक आधार केंद्रों पर लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं।