Etawah MP Ram Shankar Katheria congratulate Central state Minister SP singh Baghel on Social Media
आगरालीक्स…(9 July 2021 Agra News) मंत्री बने आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल, चर्चाओं में इटावा के सांसद कठेरिया की बधाई. सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोल
आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल केंद्र में कानून राज्य मंत्री बनने के बाद हर ओर से बधाइयों का सिलसिला जारी है. इन बधाइयों में सबसे अधिक चर्चित बधाई अगर किसी की रही तो वह है इटावा के सांसद राम शंकर कठेरिया की. उन्होंने बधाई देने के साथ ही आगरा के वकीलों की बहुप्रतीक्षित हाईकोर्ट बेंच की मांग को फिर से चर्चाओं में ला दिया है.
जानिए डॉ. रामशंकर कठेरिया ने क्या दी बधाई
डॉ. रामशंकर कठेरिया ने अपने आधिकारिक फेसबुक प्रोफाइल पर प्रो. बघेल को बधाई को देते हुए कहा है, ”आगरा के सांसद डॉ एस.पी. सिंह बघेल को विधि एवं न्याय मन्त्री भारत सरकार बनने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आगरा का सौभाग्य है कि जिस हाईकोर्ट खण्डपीठ के अधिकार की लड़ाई लम्बे समय से आगरा की जनता लड़ रही है और लम्बे समय से जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट लागू करने की देश के कानून मन्त्री से मांग करती रही है कि आगरा में हाई कोर्ट बेन्च बने। इसके लिए भारत सरकार के कानून मन्त्री से बहुत बार मुश्किल से समय लेकर बड़ी संख्या में प्रमुख अधिवक्ता और सामाजिक संगठनों के प्रमुख दिल्ली जाकर मांग करते रहे, परन्तु कोई सफलता नहीं मिली। आज सौभाग्य से अपने आगरा शहर को देश के कानून मन्त्री मिले हैं। निश्चित रूप से आगरा का जो हाईकोर्ट बेन्च का अधिकार है और आगरा वासियों का एक सपना है, वह निश्चित रूप से हमारे अपने सक्षम सांसद जी के कानून मन्त्री बनने से जरूर पूरा होगा, अब कोई किसी तरह की दुविधा नहीं है। मुझे और आगरा की समस्त जनता का सपना अवश्य पूरा होगा। इसी विश्वास के साथ पुनः बधाई व शुभकामनाएं।।”
बधाई पर ये कमेंट्स भी रहे खूब
- नितिन सिंह असहिष्णु
अब आपने मटकी अपने सर से उठाकर बघेल साहब के सर पर रख दी…वेरी गुड - Drx Amit Kishore
आगरा की जनता ने हमारे जनप्रतिनिधियों को सब कुछ दिया इसके बाद हमारी सरकार ने भी आगरा को निराश नहीं किया प्रदेश के 2 राज्य मंत्री 2 आयोग के अध्यक्ष एवं अब एक केंद्रीय मंत्री तथा आगरा के प्रभारी श्रीमान बी एल वर्मा जी भी केंद्रीय मंत्री बनाए जा चुके हैं आप बारी सभी जनप्रतिनिधियों की इस कर्ज को चुकाने की है - सुनिलदत्तशर्मा सोहन शर्मा
बहुत सुंदर,आगरा की जनता को अब हाई कोर्ट मिल जाएगा,बस मंत्री जी को इस मांग से अवगत कराने की जरूरत है एडवोकेट बार के पदाधिकारी कानून राज्य मंत्री जी,श्री एसपी सिंह बघेल साहब से मिल कर अपनी मांग बताएं - Sanjay Sharma
Asha hai Baghel ji apka or janta ka sapna poora karenge - Desh Deepak Rana
बिल्कुल सही कहा भाई साहब आपने अगर अब भी बेंच नहीं मिली तो मंत्रालय का क्या फायदा - Ankit Porwal
निष्पक्ष एवम जनता की आवाज सदन के सामने रखने वाले फिर वो चाहे इटावा लोकसभा हो या आगरा ऐसे सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया जिंदाबाद।
आपकी सकारात्मक सोच एवम राजनीतिक कुशलता के कायल हैं हम माननीय। जय हो! - Hemant Raj Shah Bundela
जल्दी बेंच बने और ललितपुर जिले का न्यायधिकार आगरा की बेंच में हो..
बेंच को लेकर ये बोले अधिवक्ता
आगरा की जनता और अधिवक्ता पिछले 42 साल से बेंच की मांग कर रहे हैं. प्रदेश में कई पार्टी और नेता आए जिन्होंने आश्वासन तो दिया लेकिन हमारी मांग अभी भी पूरी नहीं हो पाई है. अब जब सांसद एसपी सिंह बघेल खुद केंद्रीय कानून राज्य मंत्री बन गए हैं तो हमें उम्मीद हैं कि आगरा में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को वो प्रमुखता से लेंगे. आगरा आगमन पर हम खुद उनका स्वागत करेंगे और अपनी मांग को उनके समक्ष रखेंगे.
रामप्रकाश शर्मा
सेक्रेटरी
आगरा बार एसोसिएशन
हाईकोर्ट बेंच एक्शन कमेटी पिछले कई वर्षों से आगरा में हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रही है. पार्टी कई आईं और आश्वासन भी मिले लेकिन आगरा में हाईकोर्ट बेंच अभी तक स्थापित नहीं हुई है. अब सांसद बघेल के केंद्रीय राज्य मंत्री बनने पर हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि विश्वास है कि वो इस मांग को जरूर पूरा करेंगे. प्रो. बघेल खुद हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर हमारे साथ प्रदर्शन कर चुके हैं और उन्होंने गिरफ्तारी भी दी है. हमारा प्रतिनिधिमंडल जल्द उनसे मुलाकात करेगा.
अरुण सोलंकी
महामंत्री
हाईकोर्ट बेंच एक्शन कमेटी