Even 10% of the population in Agra did not have corona testing
आगरालीक्स…(देवेंद्र कुमार)… आगरा की 10% आबादी की भी नहीं हुई अभी तक कोरोना जांच. आंकडे कह रहे सुधर रहे हालात..जानिए कितनी है आबादी और कितनों की हुई टेस्टिंग.
50 लाख तक है आगरा की आबादी
बात अगर आगरा जिले में आबादी की हो तो वर्ष 2011 की भारतीय जनगणना के अनुसार जिले की आबादी 44.19 लाख थी. इनमें से 23 लाख से अधिक पुरुष तो वहीं 20 लाख से अधिक महिलाओं की आबादी है. अब वर्ष 2021 चल रहा है और इसी साल भारतीय जनगणना की जाएगी. ऐसे में दस साल के इस अंतराल में आगरा जिले की कुल आबादी करीब 50 लाख के आसपास ही हो सकती है.
4.38 लाख आबादी की हुई है कोरोना जांच
आगरा हेल्थ डिपार्टमेंट से जारी आंकडों के अनुसार आगरा में अभी तक 4.38 लाख से कुछ अधिक लोगों की ही कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. आबादी के हिसाब से देखा जाए तो आगरा जनपद में 3 जनवरी 2021 तक जारी आंकडों के हिसाब से आगरा के 10 प्रतिशत लोगों की ही कोरोना जांच हो पाई है.
औसतन 2000 से 2500 मरीजों की हो रही जांच
आगरा में दैनिक कोरोना जांच से देखा जाए तो आगरा में औसतन 2000 से 2500 मरीजों की ही एक दिन में हर रोज जांच हो रही है. आगरा में इस समय 438819 लोगों के सैंपल कलेक्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 170 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल 10286 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यानी कि टेस्टिंग के हिसाब से 2.34 प्रतिशत मरीज ही संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं.
प्रति 100 में से 96 लोग हो चुके हैं ठीक
आगरा में कोरोना संक्रमण पर लगातार काबू पाया जा रहा है. दिसंबर माह से दैनिक केसों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. रिकवरी प्रतिशत भी 96.72 तक पहुंच गया है. यानी 100 में से 96 से ज्यादा लोग इस बीमारी से अब तक ठीक भी हो चुके हैं. बात अगर कुल आंकडों की करें तो 3 जनवरी 2021 तक आगरा में अब तक 10286 संक्रमित कोरोना के मिल चुके हैं, जिनमें से 9949 मरीज इस संक्रमण से ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आगरा की अभी तक कुल आबादी का 10 प्रतिशत भी कोरोना जांच नहीं हो पाई है.