आगरालीक्स…आगरा के स्कूलों में एग्जाम स्टार्ट. होली से पहले हो जाएंगे खत्म. अप्रैल में नया सेशन हो जाएगा शुरू…फीस को लेकर अभी भी बनी हुई है टेंशन
स्कूल खुलते ही एग्जाम शुरू
गौरतलब है कि कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल फरवरी में और कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल 1 मार्च से खुल चुके हैं. आगरा में स्कूल खुलते ही एग्जाम शुरू हो गए हैं. शहर के लगभग सभी स्कूलों में एग्जाम शुरू हो गए हैं और ये एग्जाम होली से पहले खत्म करा लिए जाएंगे. शहर के कई कान्वेंट स्कूलों में एग्जाम के बीच में होने वाले गैप में भी बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है, जिससे बच्चों का रिवीजन अच्छी तरह से किया जा सके.
अप्रैल में नया सेशन हो जाएगा शुरू
शहर के लगभग सभी कॉन्वेंट स्कूलों में मार्च के लास्ट यानी होली से पहले ही सभी बच्चों के एग्जाम खत्म हो करा लिए जाएंगे. अप्रैल के पहले सप्ताह में ही इनका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा और नया सेशन भी शुरू कर दिया जाएगा. इसको लेकर स्कूल पूरी तरह से तैयार हैं.
फीस को लेकर बनी हुई हैं टेंशन
इधर अभिभावकों में अभी भी फीस को लेकर टेंशन बनी हुई है. अधिकतर पेरेंट्स ने बच्चों को स्कूल भेजना तो शुरू करा दिया है लेकिन फीस को लेकर उनकी चिंता अभी भी है. स्कूलों द्वारा उन्हें फीस जमा करने के लिए मैसेज भी भेज दिए गए हैं. कई पेरेंट्स तो ऐसे हैं जिन्होंने पूरे साल की फीस नहीं दी है. ऐसे में उनके सामने एक साथ बड़ी रकम फीस की जमा कराने की चिंता है. वहीं नया सेशन शुरू होते ही उसके लिए भी फीस जमा करानी होगी. ऐसे में अभिभावकों में लगातार दो माह फीस किस तरह जमा की जाए इसको लेकर विचार चल रहा है. कई अभिभावक ऐसे भी हैं जिन्होंने पूरे साल की फीस नहीं दी है तो वह बच्चों को एग्जाम के लिए नहीं भेज रहे हैं. उनका कहना है कि बच्चों को नये सेशन से ही दोबारा पढ़ाई शुरू कराएंगे भले ही इसके लिए स्कूल क्यों न चेंज करना पडे. उन्होंने नये स्कूलों में बच्चों के एडमिशन के फार्म भर भी दिए हैं और उनके टेस्ट की तैयारी बच्चों को करा रहे हैं.