Monday , 10 March 2025
Home एजुकेशन Examination started in schools, ready to start a new session from April# agranews
एजुकेशनटॉप न्यूज़

Examination started in schools, ready to start a new session from April# agranews

आगरालीक्स…आगरा के स्कूलों में एग्जाम स्टार्ट. होली से पहले हो जाएंगे खत्म. अप्रैल में नया सेशन हो जाएगा शुरू…फीस को लेकर अभी भी बनी हुई है टेंशन

स्कूल खुलते ही एग्जाम शुरू
गौरतलब है कि कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल फरवरी में और कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल 1 मार्च से खुल चुके हैं. आगरा में स्कूल खुलते ही एग्जाम शुरू हो गए हैं. शहर के लगभग सभी स्कूलों में एग्जाम शुरू हो गए हैं और ये एग्जाम होली से पहले खत्म करा लिए जाएंगे. शहर के कई कान्वेंट स्कूलों में एग्जाम के बीच में होने वाले गैप में भी बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है, जिससे बच्चों का रिवीजन अच्छी तरह से किया जा सके.

अप्रैल में नया सेशन हो जाएगा शुरू
शहर के लगभग सभी कॉन्वेंट स्कूलों में मार्च के लास्ट यानी होली से पहले ही सभी बच्चों के एग्जाम खत्म हो करा लिए जाएंगे. अप्रैल के पहले सप्ताह में ही इनका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा और नया सेशन भी शुरू कर दिया जाएगा. इसको लेकर स्कूल पूरी तरह से तैयार हैं.

फीस को लेकर बनी हुई हैं टेंशन
इधर अभिभावकों में अभी भी फीस को लेकर टेंशन बनी हुई है. अधिकतर पेरेंट्स ने बच्चों को स्कूल भेजना तो शुरू करा दिया है लेकिन फीस को लेकर उनकी चिंता अभी भी है. स्कूलों द्वारा उन्हें फीस जमा करने के लिए मैसेज भी भेज दिए गए हैं. कई पेरेंट्स तो ऐसे हैं जिन्होंने पूरे साल की फीस नहीं दी है. ऐसे में उनके सामने एक साथ बड़ी रकम फीस की जमा कराने की चिंता है. वहीं नया सेशन शुरू होते ही उसके लिए भी फीस जमा करानी होगी. ऐसे में अभिभावकों में लगातार दो माह फीस किस तरह जमा की जाए इसको लेकर विचार चल रहा है. कई अभिभावक ऐसे भी हैं जिन्होंने पूरे साल की फीस नहीं दी है तो वह बच्चों को एग्जाम के लिए नहीं भेज रहे हैं. उनका कहना है कि बच्चों को नये सेशन से ही दोबारा पढ़ाई शुरू कराएंगे भले ही इसके लिए स्कूल क्यों न चेंज करना पडे. उन्होंने नये स्कूलों में बच्चों के एडमिशन के फार्म भर भी दिए हैं और उनके टेस्ट की तैयारी बच्चों को करा रहे हैं.

Related Articles

एजुकेशन

Photo News: At the annual function of Bachpan School in Agra, the charming style of the children mesmerized everyone…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बचपन स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों के मनमोहक अंदाज ने...

टॉप न्यूज़

Agra News: Free consultation and checkup for women was provided at Aakash Healthcare Multispeciality Hospital…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के आकाश हैल्थेकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर महिलाओं का निशुल्क परामर्श और...

एजुकेशन

Agra News: 50 thousand people took oath for dowry free and drug free India in the university…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के विवि में 50 हजार लोगों ने दहेज मुक्त और नशा...

टॉप न्यूज़

Agra Metro: First anniversary of Agra Metro. So far 17 lakh passengers have travelled….#agranews

आगरालीक्स…आगरा मेट्रो की पहली एनीव​र्सरी. अब तक 17 लाख यात्री कर चुके...

error: Content is protected !!