Exit Poll Live: BJP in UP and Manipur, AAP in Punjab, Congress in Uttarakhand-Goa…#agranews
आगरालीक्स…एग्ज्टि पोल लाइव:—पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार तो यूपी और मणिपुर में फिर से खिल रहा कमल. उत्तराखंड में कांग्रेस तो गोवा में कांटे की टक्कर…पांच राज्यों के एग्जिट पोल देखें
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आना शुरू हो गए हैं. यूपी और मणिपुर में जहां भाजपा की दोबारा सरकार बनते दिखाई दे रही है तो वहीं उत्तराखंड और पंजाब में सत्ता बदलते हुए दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल के अनुसार उत्तराखंड में कांग्रेस की वापसी हो रही है तो वहीं पंजाब से कांग्रेस की सरकार जाती दिख रही है. यहां आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार हैं. गोवा में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है लेकिन इसमें फिर भी कांग्रेस आगे दिखाई दे रही है.
एग्जिट पोल ने बताया यूपी में भाजपा की सरकार
सीटें — 403, बहुमत के लिए जरूरी सीटें — 202
उत्तर प्रदेश में फिर से फायर ब्रांड योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के चांस हैं. एग्जिट पोल के अनुसार यूपी में भाजपा को बहुमत मिल सकता है. भाजपा को औसतन 220 से 250 सीटें तक मिलने का अनुमान हैं. वहीं समाजवादी पार्टी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी उत्तर प्रदेश में बनती दिख रही है. समाजवादी पार्टी को प्रदेश में 130 से 160 सीटें तक मिलने का अनुमान एग्जिट पोल में बताया गया है. बसपा दहाई का आंकड़ा पार कर सकती है उसे 7 से 15 सीटें मिलने के आसार हैं तो वहीं कांग्रेस के लिए यूपी फिर से खाली हाथ रह सकता है. पार्टी को यहां से 4 से 7 सीटें ही मिल सकती हैं.
उत्तराखंड में कांग्रेस
सीटें — 70, बहुमत के लिए जरूरी— 36
उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है. सभी सर्वे के अनुसार यहां कांग्रेस को 32 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है. भाजपा को यहां 26 से 28 सीटें मिलने के चांस हैं.
पंजाब में आप का परचम
सीटें — 117, बहुमत — 60
पंजाब में कांग्रेस के हाथ से सरकार जाते हुए दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल के अनुसार यहां आम आदमी पार्टी को बहुमत के करीब सीटें मिलती दिख रही हैं. कई एक्ग्जिट पोल ने तो आम आदमी पार्टी को पंजाब में स्पष्ट बहुमत भी बताया है. पंजाब में कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी होगी तो वहीं अकाली दल भी उसके करीब है. चौथे नंबर पर भाजपा को यहां 7 से 10 सीटें तक मिलने का अनुमान है.
गोवा में कांटे की टक्कर
सीटें — 40, बहुमत— 21
गोवा में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को यहां 13 से 18 सीटें मिल सकती हैं तो वहीं कांग्रेस को यहां 14 से 19 सीटें तक मिलने का अनुमान एग्जिट पोल में लगाया गया है.
मणिपुर में फिर से बीजेपी
सीटें — 60, बहुमत—31
मणिपुर में फिर से बीजेपी सरकार को बरकरार रख सकती है. एग्जिट पोल के अनुसार यहां भाजपा को 32 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है तो वहीं कांग्रेस को 12 से 17 सीटें मिल सकती है. अन्य के खाते में यहां 5 से 10 सीटें आ सकती हैं.