आगरालीक्स…. आगरा में वर्चुअल लव जेहाद का बडा मामला सामने आया है। यहाँ गैर हिंदू धर्म के युवक ने हिंदू बनकर अपनी 25 फेसबुक आइडी बनाई। इस पर अपने आकर्षक फोटो लगाए और शहर की लडकियों और युवतियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने लगा। लडकियों के फ्रेंड लिस्ट में जुडने के बाद उनसे चैटिंग शुरु कर दी। उनसे नजदीकी बढाकर सेक्स की बातें करने लगा और मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। इस तरह उसने अपने जाल में 60 से 70 युवतियों को फंसा लिया। यही नहीं, उसने उन लडकियों की डिटेल अपने अन्य साथियों को भी दे दी, वे भी उनसे चैटिंग करने लगे। जब रकाबगंज सी की छात्रा से क्षेत्र के आरोपी यूसुफ ( बीए कर चुका है ) ने एक एमएससी की छात्रा से नजदीकी बढानी चाही तो उसे शक हुआ। उसने विरोध किया तो यूसुफ ने युवती के फोटो से छेडछाड कर उसके मैसेंजर में भेज दिया। इसे देख युवती के होश उड गए क्योंकि जो फोटो उसे भेजा गया वह अश्लील था, उसमें चेहरा युवती का ही था। इसके बाद छात्रा से रेप की कोशिश की. उसने अपने परिजनों से शिकायत की। एसएसपी तक मामला पहुंचने के बाद साइबर सेल ने जांच शुरू की तो फेसबुक से लव जेहाद का रैकेट चलाने वाले गिर का पर्दाफाश हो गया। इसमें कई लोग शामिल हैं, इसकी पूछताछ की जा रही है। इसके चलते पुलिस ने पकडे गए युवक का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। उसके लैपटाॅप को पुलिस ने जब्त कर लिया गया है। इसमें तमाम युवतियों की प्रोफाइल और फोटो मिली है। साथ ही उनके साथ मैंसेजर पर की गई अष्लील चैटिंग का भी पता चला है। यूसुफ के खिलाफ रेप के प्रयास, आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
Leave a comment