Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Fake documents and name changed to become tenth failed teacher, order for investigation after allegations…#mainpurinews
आगरालीक्स…दसवीं फेल बन गया प्राइमरी का टीचर. नाम बदलकर और फर्जी अभिलेख लगाकर नौकरी हासिल करने का आरोप. चाचा ने कर दी बीएसए से शिकायत, अब बैठ गई जांच
आगरा मंडल के मैनपुरी जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात एक शिक्षक फर्जी अभिलेखों के सहारे प्राइमरी का टीचर बना हुआ है. आरोपी के चाचा ने ही उसकी शिकायत की है. शिकायत मिलने पर बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी करहल को जांच के आदेश दिए हैं.
ये है मामला
गांव टिकुरी निवासी राजेंद्र प्रसाद ने बीएसए को शिकायती पत्र दिया है. आरोप लगाया कि करहल विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पडरी में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हरेंद्र सिंह की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल फेल है. आरोप लगाया कि हरेंद्र ने अपना नाम बदलकर और फर्जी अभिलेख लगाकर यह नौकरी हासिल की है. उसका सही नाम हृदेश कुमार है और इसकी जन्मतिथि 29 नवंबर 1974 है. शिकायती पत्र के साथ टीसी और मार्कशीट भी आरोपी की संलग्न की है. बीएसए दीपिका गुप्ता ने शिकायती पत्र मिलने के बाद खंड शिक्षाधिकारी करहल सुबोध कुमार पाठक को एक सप्ताह के अंदर मामले की जांच कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.