आगरालीक्स..आगरा में रेड एंड चीफ ब्रांड के नकली जूते बनाने की फैक्ट्री पकडी, फैक्ट्री से बडी मात्रा में तैयार जूते और रॉ मैटेरियल जब्त किया है, फैक्ट्री संचालक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
लिमान ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, कानपुर द्वारा रेड एंड चीफ ब्रांड के जूते बनाए जाते हैं, इसी ब्रांड के नकली जूते आगरा के थाना सदर क्षेत्र के नैनाना जाट, ग्वालियर रोड पर दीपक कुमार बैज निवासी धांधुपुरा ताजगंज द्वारा अपनी फैक्ट्री में बनाए जा रहे थे, इन्हें सस्ती दर पर बाजार में रेड एंड चीफ ब्रांड नाम से बेचा जा रहा था। पुलिस के साथ मारे गए छापे में बडी मात्रा में रेड एंड चीफ ब्रांड के जूते और रॉ मैटेरियल जब्त हुआ है, पुलिस ने संचालक को अरेस्ट कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।