आगरालीक्स ….आगरा के उद्योगपति बैनारा घराने में रार, करोड़ों रुपये हड़पने के आरोप में परिजनों पर दर्ज कराया मुकदमा।
आगरा के प्रोफेसर काॅलोनी निवासी विवेक बैनारा ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया कोर्ट के आदेश पर थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया गया है। विवेक बैनारा ने अपने ताउ और चाचा के बेटे जयपुर निवासी मुकेश बैनारा, अलका बैनारा, आदित्य बैनारा, दिवोय बैनारा और विभु बैनारा पर मुकदमा दर्ज कराया है। मुकेश, आदित्य और अलका बैनारा की बैनारा वाल्व लिमिटेड और बैनारा इंजन स्पेयर्स प्राइवेट लिमिटेड फर्म अरतोनी पर है।
ये लगाए आरोप
विवेक बैनारा ने आरोप लगाया है कि 2016 में आरोपियों ने साजिश की, परिवारिक विवाद में कंपनियों के बंद होने का बहनाया बनाया और उनसे आर्थिक मदद मांगी। लिखित सहमति पत्र के आधार पर आदित्य के साथ बैनारा सोलर प्राइवेट लिमिटेड में 50 फीसदी भागीदारी की, बैनारा बाल्व में मुकेश और अलका के साथ 50 फीसदी भागीदारी की सहमति दी। आरोनियों ने सहमति पत्र के आधार पर बैनारा वाल्व लिमिटेड के 50 फीसदी शेयर उनके नाम स्थानांतरित नहीं किए।
बैनारा ट्रेडमार्क का किया इस्तेमाल
आरोप है कि शर्तों के बिपरती बैनारा ट्रेडमार्क का इस्तेमाल किया गया। बैनारा उद्योग बोदला के डायरेक्टर दिवोय बैनारा और विभु बैनारा के साथ मिलकर बेच दिया। अपनी कोठी को भी लोन से मुक्त करा लिया। आॅटो एक्सपो 2020 में कंपनी का लोगो बैनारा एक्सएल में लांच कर दिया, देनदारियों का भुगतान नहीं किया। करोड़ों की रकम हड़प ली उनके ट्रेडमार्क से नकली प्रोडक्ट की बिक्री की। शेयर की रकम हड़प ली। इंस्पेटर हरीपर्वत अरविंद कुमार का कहना है कि साक्ष्य सांकलन किया जा रहा है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। मुकेश बैनारा से भी संपर्क करने के मीडिया ने प्रयास किए लेकिन संपर्क नहीं हो सका।