First Test: Indian batsmen failed against Australia too, team was
Fans’ reaction on India-Pakistan’s blockbuster match in T20 World Cup…#agranews
आगरालीक्स…टी—20 विश्व कप में भारत—पाकिस्तान के ब्लॉकबस्टर मैच पर क्या बोले आगरा के क्रिकेट फैंस…मौका—मौका या फिर…..
क्रिकेट फैंस में मैच को लेकर उतावलापन सातवें आसमान पर
भारत—पाकिस्तान का मैच हो और क्रिकेट फैंस में उतावलापन न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता और मैच भी विश्व कप का..तो ये रोमांच और उतावलापन सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. एकदिवसीय विश्व कप हो या फिर टी—20 विश्व कप…दोनों ही में भारत ने पाकिस्तान को हर बार हराया है. अब तो ये हालत है कि भारत पाकिस्तान के विश्व कप मेैच का आयोजन होते ही भारतीय क्रिकेट फैंस इसे अपने लिए मौका मानते हैं. हालांकि पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने इस बार तारीख बदलने की बात कही है, लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बार फिर से पूरी उम्मीद ही नहीं बल्कि यकीन है कि विश्व कप में पाकिस्तान की हार का सिलसिला बरकरार रहेगा.
खैर, मैच तो ब्लॉकबस्टर है ही. आगरा में भी क्रिकेट के प्रति दीवानगी हद से ज्यादा है. टीम इंडिया में इस समय वैैसे भी आगरा से दो क्रिकेटर दीपक चाहर और राहुल चाहर इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं, ऐसे में आगरा के फैंस में दीवानगी का ऊंचा होना जायज है…आज के मैच में जानिए क्या कहना है कि आगरा के क्रिकेट फैंस का….
आगरा के दयालबाग में रहने वाले जितेंद्र कुमार का कहना है कि हमें तो इस मौके का इंतजार रहता है. पाकिस्तान की टीम टी—20 में मजबूत है, लेकिन इंडिया के लेवल की अभी भी नहीं. निश्वित ही इंडिया ही मैच जीतेगी…
आगरा के पुनीत कालरा का कहना है कि हमारी तो पूरी फैमिली ही क्रिकेट की फैन है. भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर तो हमारे यहां खुशी का आलम ही बहुत अधिक होता है. टी—20 की भारतीय टीम काफी मजबूत है, पाकिस्तान भी अच्छी टीम है लेकिन मैच इंडिया ही जीतेगी.
3सी कैफै के आनर पुल्कित गुप्ता का कहना है कि इस मैच का बेसब्री से इंतजार था. भारत और पाकिस्तान का मैच ऐसा होता है जिसे क्रिकेट न देखने वाले भी देखते हैं. आज के मैच में भारत का पलड़ा अधिक भारी है. उम्मीद है भारत ही जीतेगा.
दयालबाग के ही रहने वाले सूर्य प्रताप सिंह का कहना है कि पाकिस्तान को फिर से हार मिलेगी. उसे उसके लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए. अब उनकी टीम में वो दम नहीं है जो पहले हुआ करती थी. इस समय भारत का पलड़ा भारी है.
मधु नगर के रहने वाले आशीष का कहना है कि मैं तो कब से ‘मौका—मौका’ का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. अब तो बस मैच होने दो और फिर से देखना है कि पाकिस्तान कितने अंतर से हार रहा है.