Agra News: Agra’s land mafia Chetan Jadaun’s property worth more
Fast batting in the second innings of England as well, in the mood for a Pak draw, a woman wearing a saree dances in a live match
नईदिल्लीलीक्स…इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच ड्रा की ओर। इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी तेज बल्लेबाजी। लाइव मैच में साड़ी पहने महिला का डांस।
पाक ने पहली पारी में बनाए 579 रन
रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज खेल का चौथा दिन है। इंग्लैंड के 657 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम 579 रन बनाकर आउट हो गई।
इंग्लैंड दूसरी पारी में भी खेल रहा तेज
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में भी तेज गति से खेलते हुए दो विकेट पर 92 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की कोशिश तेजगति से रन बनाकर पाकित्सान को अच्छा टारगेट देकर आउट करने की है। लेकिन पाकिस्तान की लगातार धीमी बल्लेबाजी और टेस्ट मैच को ड्रा कराए जाने के मूड के चलते टेस्ट मैच का परिणाम निकलना संभव नजर नहीं आ रहा है।
साड़ी पहने डांस करती महिला को कवर किया
इंग्लैंड-पाक के बीच एक साड़ी पहने महिला का डांस करता नजारा आकर्षण का केंद्र बना है। लाइव मैच के दौरान कैमरामैन की नजर उस महिला पर पड़ी है और तो उसने महिला को कवर करना शुरू किया तो वह स्क्रीन पर नजर आने लगी हालांकि दूरी के कारण महिला का चेहरा तो साफ तौर पर नजर नहीं आ पाया कि आखिर ये महिला कौन है, क्या करती है कहां रहती है।
स्डेयिम में शोर, कमेंटेटरों ने भी की तारीफ
महिला जिस तरीके से वह डांस कर रही थी इस स्टेडियम में बैठे लोग उसको देखकर काफी शोर मचाने लगे। इतना ही नहीं कमेंटेटर भी उनकी तारीफ करते हुए नजर आए।