Agra News: DIG stamp suspended for visiting Thailand and Nepal
Fatehabad Assembly Seat Analysis: Voting Percentage decreased from 2017…#agraelection2022
आगरालीक्स…आगरा की फतेहाबाद विधानसभा सीट पर मतदाताओं के रुझान से इस सीट की जंग रोमांचक हो गई है। भाजपा, बसपा, सपा-रालोद की तिगड़ी के बीच कांग्रेस ने भी टांग फंसा दी है।
भाजपा को वैतरणी पार करा सकते हैं मतदाता
फतेहाबाद विधानसभा सीट पर काबिज भाजपा के छोटेलाल वर्मा को अपने परंपरागत वोटों के अलावा निषाद समाज के वोटों के सहारे वैतरणी पार करने का गणित ठीक-ठाक रहा है। भाजपा के गणित में जीत का सहारा बनते आ रहे ठाकुर समाज के वोटों के कटने से उसकी जीत के अंतर में बाधा नजर दे रहा है। मतदाताओँ का रुझान रहा कि विकास कार्यों के साथ पार्टी के आधार पर जीत तो होगी लेकिन आसान नहीं होगी।
सपा-रालोद की रूपाली सिंह ने बढ़ा दी बेचैनी
फतेहाबाद सीट पर भाजपा और बसपा की जीत की अब तक होती आई सीधी भिड़ंत को बिगाड़ा है सपा-रालोद गठबंधन की प्रत्याशी रूपाली दीक्षित ने। सपा प्रत्याशी ने मुस्लिम, ब्राह्मण समाज के साथ दलित वर्ग के कुछ वोटों के सहारे साइकिल की रफ्तार को तेज कर दोनों दलों में बेचैनी को बढ़ा दिया है।
हाथी की जीत में ठाकुर समाज का गणित
बसपा के शैलेंद्र प्रताप सिंह शैलू के पक्ष में भी मतदाताओं का रुझान जाता नजर आया। बसपा को उसके परंपरागत वोटों के अलावा सीट पर अच्छी खासी संख्या में ठाकुर समाज के वोटों के सहारे जीत के गणित को मजबूत किया है। इसमें कुछ मुस्लिम और निषाद वोटों का भी सहारा है।
कांग्रेस के पंजे की जीत की राह में दखलांदाजी
कांग्रेस के होतम सिंह निषाद को लेकर मतदाताओँ का रुझान था कि वह कांग्रेस के अपने परंपागत वोटों के अलावा निषाद समाज के वोटों को काटकर किसी एक की हार-जीत में थोड़ी बहुत दखलांदजी जरूर कर सकते हैं।
खास-खास
फतेहाबाद विस सीट के कुल मतदाता 3,21,656
फतेहाबाद सीट पर इस बार मतदान 59.2 प्रतिशत
फतेहाबाद पर वर्ष 2017 का मतदान 70.51 प्रतिशत
पिछले चुनाव में सीट के विजेता जितेंद्र वर्मा भाजपा पिछले चुनाव में सीट का उपविजेता राजेंद्र सिंह सपा
फतेहाबाद सीट पर वर्तमान के प्रमुख प्रत्याशी
भाजपा—छोटेलाल वर्मा
बसपा—शैलेंद्र प्रताप सिंह उर्फ शैलू
कांग्रेस—होतम सिंह निषाद
सपा+रालोद गठबंधन— रूपाली दीक्षित (सपा)