आगरालीक्स…(11 October 2021 Agra News) आगरा में तहसीलदार के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन करने की तैयारी में अधिवक्ता. सभी बार एसोसिएशनों से कल कार्य बहिष्कार की अपील…
आगरा की फतेहाबाद तहसील में तहसीलदार के खिलाफ पिछले 28 सितंबर से अधिवक्ता संघ फतेहाबाद तहसील के नेतृत्व में अधिवक्ता धरने पर बैठे हुए हैं. पिछले 4 अक्टूबर से तो यहां अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत होकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं. फतेहाबाद तहसील के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष धर्म सिंह राजपूत द्वारा अब इस प्रदर्शन को व्यापक रूप दिए जाने की तैयारी है. अधिवक्तओं की ओर से कलक्ट्रेर बार एसोसिएशन, बार एसोसिएशन कमिश्नरी, बार एसोसिएशन सदर तहसील के अधिवक्ताओं से मिलकर समर्थन करने की अपील की है. उन्होंने इसके लिए कल यानी 12 अक्टूबर को पूरी तरह से न्यायिक कार्य से विरत रहने की अपील की है. अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसीलदार द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर अनुचित कार्य किए गए हैं. उन्होंने तहसीलदार पर भ्रष्टाचार व अभद्र व्यवहार का भी आरोप लगाया है. अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसीलदार के खिलाफ न तो शासन और न ही प्रशासन द्वारा कोई एक्शन लिया जा रहा है. उनका कहना है कि जब तक तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं हो जाता, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.