Woman dies after getting trapped in generator in band…#etahnews
Father killed his daughter and shot himself in Kasganj…#agranews
आगरालीक्स…पिता ने पहले बेटी को मारी गोली और फिर खुद को किया शूट. लव मैरिज पर दोनों की अपनी ‘जिद’. चंद मिनट में बिखर गया खून…
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां रहने वाले एक पिता ने अपनी ही बेटी को गोली मार दी. गोली बेटी के सीने को भेदती हुई आरपार हो गई. इसके बाद पिता ने खुद को भी शूट कर लिया. दोनों की मौत होने से परिवार में रो—रोकर बुरा हाल हो गया है. सूचना पर पुलिस पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरे मामले की जानकारी ली.
लव मैरिज पर दोनों की अपनी ‘जिद’
कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में नरेंद्र सिंह यादव रहते हैं. नरेंद्र शेरवानी इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर हैं. वह यहां अपनी बेटी जूही और पत्नी शशिप्रभा के साथ रह रहे थे. उनकी बेटी जूही भी शिक्षिका है और वह सोरोंजी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर के स्कूल में पढ़ाती है.

शशिप्रभा के अनुसार उनकी बेटी जूही एक लड़के से प्रेम करती थी और वह उसी से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई थी. पिता नरेंद्र लगातार उसकी इस जिद का विरोध कर रहे थे. लेकिन बेटी की नौकरी लग जाने के बाद वह किसी की नहीं सुन रही थी और उस लड़के के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी थी. बताया जाता है कि शनिवार को भी बेटी और पिता के बीच इस को लेकर कहासुनी हो गई.
दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पिता नरेंद्र आक्रोशित हो गए और उन्होंने अपने कमरे से रायफल निकाल ली. शशिप्रभा जब तक दोनों को रोकती तब तक नरेंद्र ने बेटी पर रायफल तानी और फायर कर दिया. गोली बेटी के सीने को भेद कर पार हो गई जिससे बेटी वहीं गिर गई. इसके बाद नरेंद्र ने रायफल की नाल खुद पर लगाई और ट्रिगर दबाकर खुद को भी शूट कर दिया.
अपने सामने हुई इस घटना से शशिप्रभा हतप्रभ हो गईं. पिता और बेटी दोनों लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गए. इधर गोली की आवाज पर आसपास के लोग आ गए तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना से चीख पुकार मच गई. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग से आहत होकर वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है. साक्ष्य जुआए गए हैं, जांच की जा रही है.