आगरालीक्स.. आगरा में स्कूलों की फीस जमा नहीं हो रही है, ऐसे में कई स्कूलों ने आनलाइन क्लास बंद कर दी है, इसके लिए तकनीकी कारण से लेकर कोर्स कम किए जाने का हवाला दिया जा रहा है।
आगरा में लॉक डाउन के बाद से स्कूल की फीस को लेकर विवाद चल रहा है, अभिभावक फीस माफ करने के साथ ही 50 फीसद फीस ही लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं, कुछ स्कूल संचालकों ने तीन महीने की लॉक डाउन की फीस भी माफ कर दी है। अभी स्कूल बंद हैं, ऐसे में आनलाइन क्लासेज चलाई जा रही हैं, इसके बाद भी स्कूल फीस जमा नहीं हुई है। इससे स्कूल संचालक भी परेशान हैं और अभिभावक स्कूल की फीस माफ करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
आनलाइन क्लास बंद
कुछ स्कूलों में शिक्षकों को 50 फीसद सैलरी दी जा रही है, कर्मचारी निकाल दिए गए हैं, इन शिक्षकों से आनलाइन क्लासेज कराई जा रही हैं। इसके बाद भी स्कूल की फीस जमा नहीं हुई है, ऐसे में कई स्कूलों ने आनलाइन क्लास बंद कर दी है, इसके पीछे तकनीकी कारण तो कोई कोर्स कम किए जाने का हवाला दे रहा है।