FIR against Sambhal’s SP MP on charges of electricity theft, new action also against absconding accused of riot
संभललीक्स.. संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क पर बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर। बवाल के फरार आरोपियों के 200 नजदीकी भी निशाने पर।
सरकारी काम में बाधा डालने का भी आरोप
संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट के मामले में राज्य विद्युत विभाग के सीनियर इंजीनियर डीके गुप्ता ने बताया कि बिजली विभाग की जांच के दौरान बर्क के घर का दरवाजा नहीं खोला गया। सरकारी काम में बाधा डाली गई।
सांसद के साथ उनके दादा भी आरोपी
घर में दो बिजली कनेक्शन जिया उर रहमान और उनके दादा के नाम पर थे, जिनमें बिजली चोरी पाए जाने पर रिपोर्ट कराई जा रही है।
बवाल मामले में अब तक 41 आरोपी गिरफ्तार
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जमकर बवाल हुआ था, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई थी। अब तक इस मामले में 12 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। तीन महिला समेत 41 आरोपी जेल भेज में बंद हैं।
फरार आरोपियों की तलाश में कई राज्यों में दबिश
फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें यूपी के अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार तक दबिश दे चुकी हैं। इसके बाद भी फरार आरोपियों के बारे में पुलिस को पुख्ता जानकारी नहीं मिल पा रही है।
फरार आरोपियों के सीडीआर निकलवाया
पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल का सीडीआर निकलवाया तो पता चला कि घटना के बाद से आरोपी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों की डिटेल भी निकलवाई, जिससे पता चल सके कि आरोपियों ने कहीं डेबिट या क्रेडिट कार्ड का तो इस्तेमाल नहीं किया। इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाई।
अब नजदीकी रिश्तेदारों पर भी कड़ी नजर
पुलिस ने अब बवाल के आरोपियों के करीबियों का सीडीआर या कॉल डिटेल निकलवाया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि 200 से ज्यादा लोगों का सीडीआर निकलवाकर जांच की जा रही है कि आरोपी उनके संपर्क में तो नहीं हैं। इसके अलावा खुफिया तंत्र की ओर से भी आरोपियों के करीबी और संपर्क में रहने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है।